नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर से लिया गया मिट्टी
पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के बूथ संख्या 106 जगतपुरवा, 140 राजोगाड़ी,142 143 144 कुंदरी में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मेरी माटी मेरा देशकार्यक्रम के तहत लोगों से एक चुटकी मिट्टी संग्रहित किया जो मंडल जिला शहर प्रदेश से होते हुए राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा जहां राष्ट्रीय शहीद स्मारक के पास अमृत पार्क बनाने में लगाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने किया। मौके पर पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी ने बताया की मिट्टी संग्रह से लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने और उनमें राष्ट्रभक्ति का संचार करना ही प्रधानमंत्री का उद्देश्य है। स्वतंत्रता आंदोलन में हुए बलिदानी और देश के सुरक्षा में हुए शहीदो की याद में बनने वाला अमृत पार्क एक राष्ट्रीय धरोहर के रूप में जाना जाएगा।मौके पर मंडल महामंत्री नीलकंठ गिरी,विजय ठाकुर,मंडल उपाध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा,पंचायत प्रभारी काशीनाथ विश्वकर्मा,बूथ अध्यक्ष नागमणि विश्वकर्मा,विनोद कुमार भुइयां एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।