भाजपा जिला महा मंत्री राहुल सतीश चौहान ने दिया अपने पद का इस्तीफा
भाजपा के दिग्गज नेता राहुल जी ने छोड़ी अपनी सदस्यता
प्रहार जनशक्ती पार्टी से चुनाव लड़ने की किया खुला ऐलान
बेकिंग न्यूज बैतूल से बड़ी खबर
बैतूल ।भाजपा जिला महा मंत्री राहुल सतीश चौहान ने कहा की मैं अपनी मर्जी से इस्तीफा दे रहा हु किसी का कोई जोर दबाव नहीं है,अभी तक मैने पार्टी को समय दिया और जो मेरे से बना वो सारे कार्य करवाए।यही नहीं की मैं बीजेपी का नही हु तो जनता का रक्षक नही रहूंगा मैं आज भी जानता का रक्षक हु और कल भी रहूंगा, मेरा पार्टी में रहने या नही रहने मात्र से कुछ नही होगा।मैं अब प्रहार जन शक्ति से अपना उत्तरदावित्व का निर्वाह करूंगा। वैसे मुझे बीजेपी से कोई तकलीफ नहीं थी ना रहेगी बस मैने अब ठान ली है की प्रहार जन शक्ति संगठन से चुनाव लड़ूंगा।
वैसे सूत्रों की माने तो बीजेपी का होनहार नेता और आंचल क्षेत्र का जाबाज युवा नेता साथी लोगो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाला अब भाजपा में नही रहा।
राहुल जी ने कहा की अब भाजपा छोड़ और प्रहार जन शक्ति का दामन थाम लिया हैं।
संवाददाता इदरीश विरानी की खास खबर