विरोध शिकवा शिकायतों अन्तरहकलह के बावजूद करोड़ों के बैंक के ऋण डिफाल्टर में फंसे सुरेंद्र पटवा

ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्टर राहुल राजौरिया
जिला रायसेन मध्य प्रदेश
मो.9424030592

विरोध शिकवा शिकायतों अन्तरहकलह के बावजूद करोड़ों के बैंक के ऋण डिफाल्टर में फंसे सुरेंद्र पटवा को भोजपुर सीट से दिया भाजपा ने टिकट,संशय खत्म कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रत्याशी राजकुमार पटेल इस बार देंगे राजकुमार पटेल बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को कड़ी टक्कर


रायसेन।जिले की भोजपुर सामान्य सीट से भारतीय जनता पार्टी का भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को पांचवी बार उम्मीदवार बनाया है।मालूम हो कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने रायसेन जिले की हॉट सीट भोजपुर सीट को होल्ड कर रखा था।भोजपुर से बीजेपी की तरफ से इस बार स्थानीय प्रत्याशी बनाए जाने का मुद्दा उठा था।लेकिन तमाम विरोध शिकवा शिकायतों को भाजपा के बड़े नेताओं ने करोड़ों के बैंक लोन घोटालों, रेत घोटाले और रेत ठेकेदार राजेन्द्र रघुवंशी से ठेका बहाली के नाम पर लाखों करोड़ों की घूसखोरी के आरोप लगे हैं। आखिरकार दागदार उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।जिससे राजनीति के गलियारों में यह चर्चा फिलहाल आम हो गई है कि जिले की सुरक्षित सीट भाजपा के लिए अब आसान नहीं रहेगी।भाजपा में यहां विरोध अंतर्कलह की चिंगारी अंत में विस्फोट का रूप धारण कर भाजपा की करारी हार का कारण बन सकती है।
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का वर्ष 1988 के चुनाव में भोजपुर में तत्कालीन मप्र के मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी स्व. सुंदरलाल पटवा के बीच चुनावी जंग कांटेदार हुई थी।जिसमें आखरी मतगणना के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पटवा से लगभग 4 हजार मतों के अंतर से चुनाव में हार गए थे।लेकिन इस बार मिशन 2023 के महामुकाबले में कांग्रेस के कद्दावर नेता उम्मीदवार राजकुमार पटेल का पूर्व सीएम स्व. सुंदर लाल पटवा के दत्तक पुत्र सुरेंद्र पटवा से होने जा रहा है।इधर भाजपा से फिर से पांचवीं मर्तबा सुरेंद्र पटवा को प्रत्याशी घोषित किया उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।वाहनों में सवार होकर उनके समर्थक 74 बंगले भोपाल स्थित कोठी पहुंचकर हेमराज मीणा, किशोर रमानी ओमप्रकाश मीणा, संजय मीणा सम्मी नारंग कैलाश रघुवंशी हरीश रमानी कमलेश राजपाल आदि ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा भोजपुर का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!