पुलिस अधिकारियों ने की चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग
महाराष्ट्र बाउंड्री पर जारी है चेकिंग
संवादतता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर उमरघट झाकास पर की जा रही है पुलिस द्वारा सदन चेकिंग
रविवार को पुलिस अधीक्षक बैतूल के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर थाना मोहदा पुलिस चौकी दामजीपुरा एवं फॉरेस्ट कोटवार सहित लगे बाल ने उमरघट झकास चेक पोस्ट पे की चेकिंग महाराष्ट्र बॉर्डर पर
जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव के समय सीमा पर चौकसी तथा चुनाव आयोग तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी आदेशों के संबंध में मीटिंग भी की गई थी।