भैसदेही विधान सभा का गांव चार माह से वंचित बिजली से।

भैसदेही विधान सभा का गांव चार माह से वंचित बिजली से।

बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाही के चलते ग्रामीण परेशान।

मुख्यमंत्री जी के टोल फ्री नंबर 181 पे भी ग्रामीणों की समस्या का हल नही।

संवादाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा / ग्राम पंचायत देस्ली का ग्राम कोरकू ढाना में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते विगत चार माह से बिजली सप्लाई बंद है।जिससे रह वाशियो को बिजली से संबंधित कार्य के लिए यह वहा भटकना पड़ रहा है।

बिजली जेसी मूल भूत सुविधा से ग्रामीणों को परेशानी से झुजना पड़ रहा है।

भाजपा सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने का जो भरोसा दिलाया था वो साफ नजर आ रहा है,24 घंटे बिजली देना तो दूर महीनो से बिजली का मुंह नही देख रहे ग्रामीण।

ग्राम पंचायत देस्ली के ढाने में आदा सैकड़ा परिवार निवास कर रहे हैं।

ग्रामीण बाबूलाल,कालिया बारस्कर,प्रमोद वट्टी,शिवा भलावी, अंजू मंजू ने बताया कि गांव में चार माह से ट्रांसफार्मर जल गया है,जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,पर किसी बिजली विभाग के अधिकारी ने जन प्रतिनिधि ने इस और देखना उचित नहीं समझा,हमारे द्वारा 181 पर भी शिकायत की गई पर समस्या का हल नहीं निकला,इस ट्रांसफार्मर से किसानों को भी बिजली दे गई थी जो इस समय किसान भी चिंतित नजर आ रहे हैं।
वर्तमान एक माह पहले बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर भी यह से उतार कर ले गए।पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाना तो दूर देखना भीं नही समझा।

चुनाव आते ही देखने को मिल रहे जनप्रतिनिधि के चेहरे।

इधर विधान सभा चुनाव आते ही गुम जन प्रतिनिधियों के चेहरे सामने आने लगे है,कभी किसी समस्या को लेकर सामने नहीं आए पर वोट मांगने के लिए जरूर आए,ग्रामीणों का कहना है की दो दिवस ट्रांसफार्मर नही लगाया जाता हे तो हम वोट नही करेंगे ,

अब देखना यह है की होने जा रहे विधान सभा चुनाव को लेकर जन प्रतिनिधि और बिजली अधिकारी ट्रांसफार्मर को लेकर क्या जनता के लिए ठोस कदम उठाते हैं, ये जनता के लिए सोच का विषय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!