ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल सहयोगी कौसल साहू R9 भारत
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र तमनार के अंतर्गत ग्राम भगोरा के 50 से अधिक युवाओं ने माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा में किया प्रवेश ।
रायगढ़ /तमनार :ग्राम भगोरा के 50 से अधिक युवा भाई बहनों ने प्रदेश भाजपा मंडल तमनार अध्यक्ष जतिन साव के समक्ष थामा भाजपा का दामन विधानसभा लेंलूँगा में भाजपा संगठन लगातार मजबूत होते जा रहा है। लैलूँगा क्षेत्र के ग्राम युवा लगातार भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा मे शामिल हो रहे हैं। ग्राम भगोरा के 50 से अधिक युवा ने प्रदेश भाजपा मंडल तमनार अध्यक्ष जतिन साव के समक्ष भाजपा का दामन थामा । युवाओ को जतिन साव एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष पीतेश बेहरा ने गमछा पहनाकर विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। युवाओं नें भाजपा के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही। युवाओ को संबोधित करते हुए जतिन साव जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है इससे जुडक़र आप सभी युवा जन सेवा कर पार्टी को मजबूत करें। भाजपा को अपना परिवार समझकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। जतिन साव जीं ने कहा कि आज विधानसभा मे 50 युवा बीजेपी में सम्मिलित हुए जिससे विधानसभा क्षेत्र मे पार्टी को मजबूती मिलेगी। प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार हाथ मे गंगाजल की कसम खाकर जनता को भ्रमित कर सत्ता मे आई है और युवाओं कों बेरोज़गारी भत्ता और पीएससी घोटाल कर युवाओं को नौकरी देने मे असफल रही। इसके अलावा युवाओं को ठगने में कोई कसर नही छोड़ रही है। ऐसे सरकार को आने वाले समय में जनता जवाब जरूर देगी पीतेश बेहरा एवं त्रिलोचन राठिया जीं ने सभीं युवाओं को भाजपा मे शामिल होने पर शुभकामनाए दी।