ब्रेकिंग न्यूज़
धौलपुर से खबर
जगदीश सिंह कुशवाहा
धौलपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शोभा रानी कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया
आज नामांकन का आखिरी दिन जिस प्रकार कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती सोभा रानी कुशवाहा ने किया नामांकन दाखिल में उमड़ा जन सैलाब उस भीड़ को देखकर यह तो सिद्ध हो चुका कि धौलपुर की जनता शोभा रानी कुशवाहा को ही एक बार फिर अपना आशीर्वाद देगी।
धौलपुर की जनता कोठी और महलों की राजनीति से त्रस्त होकर पहले भी जनता बीएल कुशवाहा को अपना समर्थन दे चुकी थी लेकिन आज नामांकन रैली भीड़ धौलपुर के हर गली मोहल्ले से होकर गुजरी जिससे यह साबित हुऐ है कि शोभा रानी कुशवाहा ने भी बीएल कुशवाह की तरह जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं हैं। लेकिन
जो पहले हुआ करते नेताजी न्यूज चैनल वालों को घर बुलाकर इंटरव्यू दे देते थे लेकिन आज का उमड़ा जन सैलाब उन लोगों को सबक सिखाता है कि जो धरातल पर काम करने की बजाए टीवी चैनल वालों को घर बुलाकर बिना काम करे ही काम गिना देते थे। समय के अनुसार जनता में बदलाव हुआ और
एक जमीनी नेता के समर्थन में जितनी आज भीड़ एकजुट हुई है उतनी भीड़ नामांकन दाखिल में नेताओं के साथ पहले कभी दिखाई नहीं देती थी। लेकिन आज कांग्रेस उम्मीदवार शोभा रानी कुशवाहा ने हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों की उमड़ी भीड़ व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकित पत्र दाखिल किया और जनसभा को संबोधित किया।