केकड़ी/ बघेरा
केकड़ी से भाजपा प्रत्याशी गौतम ने किया बघेरा कस्बे की थली मोड़ में जनसंपर्क
राजस्थान में 25 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव जो जो नजदीक आ रहे हैं त्यो त्यो सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए गांव-गांव ढाणी ढाणी जा हैं इसी क्रम में सोमवार 6 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने बघेरा कस्बे के थाली मोड पर लोगों से जनसंपर्क किया । इस मौके पर भाजपा ब्राह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, वीर भद्र सिंह राठौर सहित भूत अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे गौतम ने अपने संबोधन में प्रशासनिक मशीनरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
डॉ.ज्ञानचंद जांगिड़ ब्यूरो चीफ केकड़ी