पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर भ्रमण कर दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा
कन्नौज (अमित मिश्रा )आगामी दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार नगर क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई सदर कोतवाल अजय कुमार अवस्थी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख बाजारों में पैदल भ्रमण करते हुए ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ ललइयां से संवाद किया और सर्राफा व्यापारियों के हित में सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही आम जनमानस से संवाद किया गया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की ।