जिला प्रशासन, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग केकड़ी

 

 

विधानसभा आम चुनाव 2023
जिला प्रशासन, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

केकड़ी ,7 नवम्बर । विधानसभा चुनाव 2023 एवं घास भेरु की सवारी को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा। इसे लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी सहित पुलिस अधिकारियों एवं अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को घंटा घर से प्रशासन पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल के हथियारबंद जवानों के साथ फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाकों एवं घास भेरु सवारी मार्ग से फ्लैग मार्च निकाला गया।
उन्होंने बताया कि घास भेरु की सवारी में कानून शांति व्यवस्था एवं चुनाव में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान का संदेश देने के लिए पुलिस , प्रशासन एवं अर्द्ध सैनिक बल की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी श्री विकास पंचोली , वृत अधिकारी श्री संजय सिंह , तहसीलदार बंटी देवी सहित पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने भाग लिया।

डॉ ज्ञानचंद जांगिड़ ब्यूरो चीफ केकड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!