जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुर आरा।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 09 नवंबर, 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज व्यवहार न्यायालय के गेट संख्या एक से जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोजपुर, आरा ब्रजेश कुमार मालवीय के अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव, जिला लोक अभियोजक भोजपुर आरा एवं सैकड़ो की संख्या में न्यायिक कर्मी सम्मिलित हुए। जिला न्यायाधीश ने बताया कि इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को विधिक रूप से जागरूक करना एवं प्राधिकार के उद्देश्यों से अवगत कराना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर निकाले गए प्रभात फेरी में आमजन के बीच हैंड बिल का वितरण किया गया जिसमें कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच विधिक संबंधी जानकारी तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को उनके बीच साझा किया गया। आगे सचिव, गौतम कुमार ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज कई कार्यक्रम रखे गए हैं जिसमें जिला +2 उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर पारा विधिक स्वयंसेवक की टीम बनाई गई है जो डोर टू डोर कैंपेन के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे एवं उन्हें विधिक सहायता पहुंचाएंगे।