सैपऊ परौआ से खबर
ग्राम पंचायत परौआ में पूर्व उपसरपंच व युवा नेता जगदीश सिंह कुशवाहा ने गिर्राज सिंह मलिंगा का किया जबरदस्त स्वागत
सैपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत परौआ के मां शेड़ो देवी मिनी गार्डन कोलारी सालेपुर रोड परौआ में भाजपा उम्मीदवार गिर्राज सिंह मलिंगा का फूल माला साफा व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में हीरा सिंह कुशवाहा बनवारी लाल कुशवाहा भाजपा नेता दीपू सिंह कुशवाहा (आरी) राजू कुशवाहा राजेंद्र कुशवाहा व ग्याप्रसाद कुशवाहा वार्ड मेंबर (बाडी) सत्य प्रकाश कुशवाहा भाजपा के युवा नेता जगदीश सिंह कुशवाहा आदि सब परिवार के लोग इस स्वागत समारोह के कार्यक्रम में मौजूद रहे। भाजपा के युवा नेता दीप सिंह कुशवाह ने कहा कि मलिंगा जी ने परौआ पंचायत में काफी विकास किया है और अगर चौथी बार भी जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो पंचायत में आगे भी विकास करायेंगे। इसलिए मेरा तो आपसे यही कहना है कि नेता कोई जाति नहीं होती उसके लिए तो अपनी पूरी विधानसभा की जनता एवं क्षेत्र का बच्चा बच्चा ही उसका परिवार एवं जाति है। इसलिए जातिय भेदभाव को भुलाकर विकास के नाम पर मतदान करें। तथा पंचायत के गांव लुधपुरा बल्दियापुरा टुंडा का पुरा परौआ में सर्व समाज के लोगों द्वारा गिर्राज सिंह मलिंगा का जगह-जगह पर स्वागत सम्मान किया गया।