बांदा 19 नवंबर स्वामी अवधूत महाराज के सानिध्य में पौराणिक मौनी बाबा महोत्सव अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारा, मेला-प्रदर्शनी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

लोकेशन बांदा

रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा

बांदा 19 नवंबर
स्वामी अवधूत महाराज के सानिध्य में पौराणिक मौनी बाबा महोत्सव अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारा, मेला-प्रदर्शनी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

शनिवार को देर शाम मेला प्रभारी एसडीएम बबेरू ने मौके में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को समय से अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
पौराणिक मौनी बाबा महोत्सव की तैयारियों को लेकर 20 नवंबर, सोमवार को लखनऊ में होने वाली शासन स्तर की बैठक के पहले शनिवार को मेला प्रभारी एसडीएम बबेरू मौनी बाबा धाम पहुंचे और भंडारा स्थल, मेला मैदान, श्रमदानी निवास स्थल तथा पर्यटन परिसर आदि सभी जगह घूम कर मौके में तैयारियों का जायजा लिया। मौके में उपस्थित बीडीओ बबेरू सहित विद्युत विभाग तथा जल संस्थान के उपस्थित कर्मचारियों को समय से अपना काम पूरा करने के निर्देश देते हुए बिजली, पानी तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मेला मैदान का समतलीकरण का कार्य भी देखा जहां मेला मार्ग को चौड़ा करने के निर्देश दिए। मेला में समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था पर संबंधित विभागों से चर्चा की। गौर तलब है कि पौराणिक मौनी बाबा महोत्सव अंतर्गत 15, 16, 17 दिसंबर को मौनी बाबा धाम में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय विशाल भंडारा तथा पांच दिवसीय राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी आयोजित होती है। जहां देश विदेश से श्रद्धालु तथा विख्यात हस्तियों सहित तमाम राजनेता यहां आकर माथा टेकते हैं तथा प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव, विद्युत विभाग के जे ई,लेखपाल, चौकी प्रभारी पांडेय,जल संस्थान से धनंजय श्रीवास्तव तथा आश्रम के सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!