शातिर चोरों की हुई पहचान, बसना पुलिस, साइबर सहित कुल चार पुलिस टीम शातिर चोरों के ठिकाने के लिए रवाना,

जिला ब्यूरो महासमुंद// खगेश साहू

शातिर चोरों की हुई पहचान, बसना पुलिस, साइबर सहित कुल चार पुलिस टीम शातिर चोरों के ठिकाने के लिए रवाना,

जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी

पिथौरा थाना इलाके के डूमरपाली गाँव में चोरों ने सेंधमारी कर 16 बकरे ले उड़े। चोरों ने मेमनों और बकरियों को छोड़ दिया। एक बकरे की कीमत 8 से 10 हजार की थी। बकरी पालन कर जीवन यापन करने वाले इस ग्रामीण को करीबन डेढ़ लाख का नुकसान उठाना पड़ा है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पिथौरा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने रवाना हुआ था। वहीं सांकरा में भी 3 दुकानों के ताले टूटे हैं। वही समीप के ग्राम सांकरा में भी 3 दुकानों का ताला टूटा टूटने की खबर मिल रही है। इनमें फल, किराना दुकान एवं टपरी पर चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की है। वहीं पेंड्रावन गाँव में 15-16 बकरे चुराने का मामला सामने आया है।
बहरहाल, जिले के तीन थानों में एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में हुई चोरी ने पुलिस गश्ती की सक्रियता पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। हालांकि पुलिस सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुच कार्यवाही भी कर देगी परन्तु एक साथ इतनी बड़ी घटना के लिए पुलिस की लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के फुटेज से चोरों की पहचान कर ली गई है। बसना पुलिस, साइबर सहित कुल चार पुलिस टीम शातिर चोरों के ठिकाने के लिए रवाना हो गई है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!