दामजीपुरा में खुलेआम सट्टा चल रहा !

दामजीपुरा में खुलेआम सट्टा चल रहा

r9 भारत से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा महोड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम धमदाई में पुलिस द्वारा परमिशन देकर खुलेआम सट्टा खिलवाया जा रहा है बताया जाता है कि मौदा थाने के पुलिस ड्राइवर पवन एरिया द्वारा परमिशन दिया गया है पुलिस की आंखों के नीचे जुआ एवं सट्टा खिलाया जा रहा है राम सिराय एवं शहजाद वर्ल्ड इकबाल निवासी बैरागढ़ महाराष्ट्र का है जो पुलिस से मिलकर दामजीपुरा में खुलेआम सट्टा चलाया जा रहा है पत्रकार द्वारा कवरेज करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही जहां पर सट्टा लिख रहे थे वहां का वीडियो बनने पर रोक रहे शहजाद द्वारा महोड़ा थाने में रुपए देकर खुलेआम चल रहा पुलिस के नाम पर बदनाम कर रहे पवन इनिया द्वारा पुलिस में ऐसी कई शिकायत है उसके द्वारा है गरीब बोली वाली जनता से पैसे लुटा है ऐसा एक मामला आया एक भागार खरीदने वाला व्यक्ति को रोक कर भी उसका सामान गुड़ शक्कर एवं पैसे की मांग कर उसे चमकाया गया ऐसा ही एक मामला देसी ली कहां है उसे भी पवन इंडिया द्वारा मारकर हाथ की अंगूठी एवं चैन छीन लिया था उसने भी दामजीपुरा पुलिस चौकी में शिकायत की मगर उसे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई एक पुलिस ड्राइवर पूरे थाने पर भारी वहां के एस आई को भी मालूम नहीं की दामजीपुरा में सट्टा चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!