शासकीय भूमि पर अतिक्रमण
भीमपुर ब्लॉक के धमजीपुरा हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल की जमीन पर कब्जा बताया जाता है कि बेबी भाई स्कूल की चपरासी थी इसलिए उसने छोटा सा मकान बनाया था किसी ने नहीं रोका तो आज उसने पक्का मकान बना लिया शासन एवं प्रशासन को इस पर कोई ध्यान नहीं 3 साल से उसने पक्का मकान बना लिया यदि स्कूल के डिपार्मेंट ही ही अतिक्रमण करें तो जायज है यदि दूसरा व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो शासन प्रशासन उसके ऊपर दाल रोटी लेकर चढ़ जाते हैं स्कूल स्टाफ के व्यक्ति को कोई कुछ नहीं बोल रहा इसका मतलब स्कूल की जमीन पर स्कूल का स्टाफ रह सकता है बताया जाता है कि 800 वर्ग फीट में पक्का मकान बना दिया गया है शासन प्रशासन इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए