महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई “वोट-दिवाली” , आमजन को दिया नैतिक और स्वतंत्र मतदान का सन्देश
राज्य चुनाव आयोग के द्वारा नवाचार के रुप में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु पूरे सप्ताह सतरंगी कार्यक्रमों का दौर चला जिसमें आज विधानसभा राजाखेडा के महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने चुनावी स्लोगन की रंगोली और दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रिटर्निग अधिकारी श्री देवी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने लोकतांत्रिक महापर्व को दीपावली के त्यौहार की तरह मनाते हुये जगह जगह दीप की पंक्तियाँ लगा कर अपने कार्यालय को जगमग करते हुये यह सन्देश देने का प्रयास किया कि मतदान दिवस किसी त्यौहार से कम नही है इसे पूर्ण मनोयोग से शतप्रतिशत सहभागिता के साथ मनाना चाहिये।
कार्यक्रम में एस.डी.एम देवी सिंह , सी.बी.ई.ओ चरण सिंह ,हेमन्त पाराशर आदि अधिकारी समेत पुष्पा ,कामना ,अर्चना ,रश्मि शर्मा आदि अनेकों आगंनबाडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।