पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के हरिनामांड। विद्यालय के प्रांगण में डालसा के द्वारा कानूनी जागरुकता रैली निकाली गई

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के हरिनामांड। विद्यालय के प्रांगण में डालसा के द्वारा कानूनी जागरुकता रैली निकाली गई

झालसा के आदेशानुसार डालसा के अधीन PLV श्री कान्त तिवारी के निर्देश में मध्य विद्यालय और 10+2उच्च विद्यालय हरिनामाड़ के छात्र और छाताओं की सहभागीता से कानूनी फेरी सह जागरुकता रैली । प्रमात फेरी निकलने के पहले डालसा से आए PLV श्री कान्त तिवारी के द्वारा छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षक के विच विशेष रूप से कानून की जानकारी दिया तथा डालसा से मिलने वाला नि भूल्क लाम के बारे मैं जानकारी दिया कि गया। तथा बच्यों के बाल अधिकार विशेष जानकारी दिया गया। इसके बाद दोनो स्कूल के बच्चों के द्वारा कतार बद्ध होकर कानूनी रैली निकाली गई विद्यालय से शुरुवात होकर हरिनामार गाव भ्रमण किया तथा पुनः विद्यालय आकर समापन किया गया । स्कूल के बच्चो के द्वारा ‘बाल मजदूरी बंद करो ” बेटी समान बेटा-बेटी “बाल विवाह बंद करो” वो बेटी अधिकार, बेटी बचाव, दहेज प्रथा बंद करो। बच्चों के शिक्षा अनिवार्य जैसे नारे रहे थे। विद्यालय के सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा कार्यक्रम मे मौजूद रहे प्रधाना ध्यापक अजय कुमार शिल्पी कुमारी, सिद्धू मेहता, शैलेन्द्र कु शर्मा, नितिम यादव, राहुल ऱंजन तिवारी, अच्छेलाल प्रजापति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!