श्री सत्य साईं के 98वे जन्मदिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक में किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 23/11/ 2023 को श्री सत्य साईं सेवा संस्थान की स्थानीय शाखा द्वारा भगवान श्री सत्य साईं के 98वे जन्मदिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक में किया गया।

आज के कार्यक्रम में कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया ,जिसमें डॉक्टर विवेक राज दंत चिकित्सक की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही, इस अवसर पर डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा ने आज के कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है चाहे वह जिस रूप में हो। डॉक्टर विवेक ने बताया की श्री सत्य साईं सेवा संस्थान द्वारा देश-विदेश में मानव सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं सामाजिक सहयोग के कई प्रकार के कार्य वर्षों वर्षों से संपादित किया जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से प्रेम करें यही इस संस्थान की भावना है। जिससे सामाजिक सहिष्णुता बढ़ाई जा सकती है। आज के कार्यक्रम में श्री राजकुमार, श्री राम सुंदर सिंह साधु, रीमा देवी सहित संस्था के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। रेड क्रॉस ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वी पी सिंह एवं ब्लड डोनेशन समिति के संयोजक डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन हुआ। कार्यकरणी सदस्य डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला सहित रेड क्रॉस के कई अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रेड क्रॉस की सचिव डॉ विभा कुमारी ने कहा कि ब्लड बैंक आप जैसे रक्तदाताओं के द्वारा ही दिए गए दान से चल रहा है और जिस प्रकार श्री सत्य साईं सेवा संस्थान मानव सेवा से जुटा हुआ है,उसी भावना से रेड क्रॉस सोसाइटी भी पूरे विश्व में काम करती है। आज के कार्यक्रम में जिन रक्तदाताओं ने रक्तदान किया उनके नाम इस प्रकार हैं —डॉ दिलीप कुमार वर्मा, श्री नीरज कुमार वर्मा ,मनीष अग्रवाल, चिंता देवी, कांति देवी ,आशीष जैन, विकास कुमार साह, राजेश अग्रवाल ,अभिषेक कुमार सिंह, मंजेश कुमार, शालिनी अग्रवाल आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!