सामान्य परिवेक्षक की उपस्थिति में हुआ स्वीप एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
आगामी विधानसभा चुनावों के चलते सामान्य परिवेक्षक महोदय का गुरुवार को राजाखेडा के बडी सिंघावली स्थिति बूथ पर निरीक्षण हेतु पधारना हुआ इसे देखते हुये स्वीप एवं मतदाता जागरूकता के अभियान के अन्तर्गत सी.बी.ई.ओ राजाखेडा श्री चरण सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में छात्राओं ने चुनावी स्लोगन से बनी मेहदी को श्रीमान् परिवेक्ष महोदय को दिखाया और रंगोली के समक्ष खडे होकर सभी आगन्तुक अधिकारियों संग फोटो भी कराया।
स्वीप कार्यक्रम से श्री हेमन्त पाराशर ने बताया कि गुरुवार को राजाखेडा विधानसभा के बूथों का सामान्य परिवेक्ष द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम तय हुआ था जिसके चलते बढी सिंघावली स्थित राजकीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने मेहदी रंगोली आदि स्वीप कार्यक्रम कर परिवेक्ष महोदय को दिखाये जिससे प्रसन्न होकर परिवेक्ष महोदय ने सभी बच्चों को चॉकलेट भी बांटी
अन्त में परिवेक्ष महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में विकास अधिकारी मनीष तौमर ने नैतिक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ दिलाई , और सी.बी.ई.ओ श्री चरणसिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।
कार्यक्रम में विकास अधिकारी राकेश सिंघल ,मनीष तौमर , चरण सिंह, bhi हेमन्त पाराशर , सैक्टर मजिस्ट्रेट ,बी.एल.ओ सुखवीर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश शर्मा , राजेश सिंह , सतेंद्र सिंह चन्देल राकेश झा आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा