65 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर सी.बी.ई.ओ राजाखेडा ने किया दौरा
आगामी विधानसभा चुनावों में रिटर्निंग अधिकारी श्री देवीसिंह द्वारा इस बार मतदान प्रतिशत बढाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते स्वीप एवं मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर तले लगातार कार्यक्रम करवाये जा रहे है ।
पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में राजाखेडा के 53000 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया जिसकारण विधानसभा राजाखेडा में कुल मतदान 73.05 प्रतिशत रहा ,बल्कि विधानसभा के 25 बूथ ऐसे थे जहाँ मतदान 65 प्रतिशत से कम रहा ।
ऐसे बूथ जहाँ मतदान प्रतिशत कम रहा था वहाँ विशेष अभियान चलाते हुये सी.बी.ई.ओ राजाखेडा श्री चरणसिंह एवं स्वीप कार्यक्रम से हेमन्त पाराशर द्वारा मतदाताओं को जाग्रत करने हेतु अनेकों कार्यक्रम जैसे रैली , रंगोली , शपथ, वोट हेतु आमंत्रण पत्र , जन-अपील का वाचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये और आमजन को सन्देश देने का प्रयास किया कि इस बार के चुनावों में सभी शतप्रतिशत मतदान कर एक सशक्त लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।