बिहार के आरा से बड़ी खबर , मॉल में लगी आग, मची भगदड़

बिहार के आरा से बड़ी खबर , मॉल में लगी आग, मची भगदड़

एंकर: बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के चित्र टोली रोड स्थित रामचंद्र काशीनाथ कपड़ा दुकान में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी ,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ,इस भीषण आग के कारण कपड़े की दुकान में राखी करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग के विकराल रूप लेने से दुकान के सामने के हिस्से में लगे शीशा ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे और वहां आसपास के दुकानें का शटर धड़ाधड़ गिरने लगा. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दुकान के ऊपरी तल्ले के छत एवं पीछे की दीवार भी गिर पड़ी, जिसके कारण दुकान के बगल वाली गली में कपड़ा दुकान में काम कर रहे एक कर्मी जो दौड़कर भाग रहा था, वह मलबे के नीचे दब गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मलबे के नीचे से निकाला गया, मलबे के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ टाउन थाना क्षेत्र के तरी मुहल्ला निवासी दिवंगत ददन प्रसाद के 54 वर्षीय पुत्र सूरज प्रसाद हैं एवं वह दुकान के बगल वाली गली में कपड़ा की दुकान में काम करते हैं. प्रथम मंजिल पर आग उस वक्त लगी जब दुकान में ग्राहक थे और बाजार में लोग शादी की खरीददारी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!