आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले दिनांक :-26/11/23 दिन रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में समय 11:00बजे एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है|
इस बात की जानकारी आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ऋषिकांत तिवारी जी ने देते हुए बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आकलन सफल सहायक अध्यापकों को बिहार के तर्ज पर वेतनमान एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को वेतनमान के समतुल्य मानदेय, आकलन सफल सहायक अध्यापकों को मानदेय में 10% तुरंत बढ़ोतरी, नोडीहा छतरपुर के सहायक अध्यापकों का मामला, शहरी क्षेत्र के 4% एवं मेडिकल छुट्टी संबंधी मामला,आकलन प्रमाण पत्र जारी करने का मामला एवं सरकार के अडियल और उदास पूर्ण रवैया के प्रति सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के रणनीति को लेकर के बैठक आयोजित की गई है | इसमें झारखंड के तमाम आकलन सफल सहायक अध्यापकों एवं अध्यापिका से अनुरोध की गई है कि सभी सहायक अध्यापक अपने हक और अधिकार के लिए कार्यक्रम में शामिल हो|