धौलपुर राजाखेड़ा बसेड़ी बाड़ी से बिग ब्रेकिंग
कहा कितना हुआ मतदान देखे देश के भरोसे बंद चैनल R9 भारत के साथ
राजस्थान में आज चुनावी संग्राम
राजस्थान के धौलपुर जिले की चारों विधानसभा राजाखेड़ा धौलपुर बड़ी बसेड़ी की चारों विधानसभा में चुनावी संग्राम गरम है मतदाता अपने-अपने कैंडिडेट के लिए लंबी कारों में लगे हुए अभी तक राजस्थान की धौलपुर जिला की चारों विधानसभा में कल इतना प्रतिशत हुआ मतदान राजाखेड़ा में 11.79%धौलपुर मेंए10.57% बसेड़ी में 10.54%और बड़ी में 8.73% 9:00 बजे तक इतनी परसेंट हुआ मतदान