वन विभाग जल्द हाथियों को भगाने का काम करे – लक्ष्मण कुशवाहा

बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट

वन विभाग जल्द हाथियों को भगाने का काम करे – लक्ष्मण कुशवाहा

बालूमाथ । प्रखंड क्षेत्र के मारगंलोइया पंचायत के मरंगलोइया ग्राम में बीते रात 16-17 की संख्या में आए हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे धान के फसल को चट कर गए। घटना बीते रात की जब किसान शिवदयाल कुमार अपने खेत से फसल को काट का भंडारण के लिए जमा कर रहे थे तभी हाथियों के झुंड ने धान के भंडारण पर हमला बोल दिया और लगभग 30 क्विंटल अनाज एवम 50 डिसमिल एवम बालेश्वर महतो एवं परमेश्वर ओरांव समेत दर्जनों किसानों के खेत में लगे अनाज को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच नुकसान का जायजा लेते हुए बालूमाथ वन विभाग के पंचायत प्रभारी धनंजय जी को पीड़ित किसानो के हुए फसल नुकसान का मुवावजा जल्द से जल्द दिलवाने की बात कही। भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा की सरकार द्वारा हाथियों को इस रेड जोन से भागने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । जल्द से जल्द हाथियों को भागने एवम लंबित मुआवजा को देने का मांग किया है। भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ ग्रामीणों पे जुल्म ना करने के साथ फर्जी केस नही करने की बात कही ।वही वन विभाग अधिकारी ने पीड़ित किसानो को आश्वासन दिया की उन्हे जल्द ही सरकार द्वारा उचित भुक्तान किया जाएगा।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा , एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ,दिलीप भगत, मनदीप कुमार ,सरजू महतो ,देवराज महतो ,बलदेव महतो ,
शिवदयाल कुमार, कालेश्वर महतो, मुकेश कुमार ,संजय कुमार ,संतोष भोक्ता, साजिद मीया समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!