भोजपुर को मिला सम्मान
मद्य निषेध अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोनों को उत्पाद पदक (Excise Medal) से सम्मानित किया
आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मद्य निषेध अभियान में बेहतर प्रदर्शन के कारण भोजपुर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोनों को उत्पाद पदक (Excise Medal) से सम्मानित किया गया l यह दोनों पदक इस जिले के उत्पाद टीम और ALTF सहित पुलिस टीम के नाम! उनलोगों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज भोजपुर को यह सम्मान मिला l