तिलैया डैम मे मनाया गया संविधान दिवस ll
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के तितिरचाच व तिलैया डैम में धूम धाम से मनाया गया संविधान दिवस l साथ ही बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास ने कहा कि भारत में 26 नवंबर 1949 को संविधान बनाया गया एवं 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ l संविधान बनाने में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का बड़ा योगदान रहा है l आज ही के दिन देश के सभी कार्यालय में संविधान का शपथ लिया जाता है ll मौके पर उपस्थित उमेश दास ,बिनोद पंडित, गोपाल साव, सुनिल कुमार, बचनदेव दास, संजय भारती, राजेश दास, इंद्रदेव कुमार, नारायण भुईयां, सुरेन्द्र दास, रूपेश कुमार, उपेंद्र दास ,सतुर्धन दास, आदि लोग उपस्थित थे l