थाना – गुन्नोर
दिनांक – 27/11/23
चोरी गई ट्राली फरियादी को मिली वापस
गुनौर पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका
आज से करीबन पांच माह पहले फरियादी उदयपाल सिंह राजपूत निवासी गुन्नौर ने थाना गुनौर उपस्थित होकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी की स्टार ढाबा के पास से दिनांक 6 जून 2023 की दरमियानी रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके ट्रैक्टर की ट्राली चुरा ले गया है जिस पर थाना गुनौर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस थोटा के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के मामलों में खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था उसी तारतम में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में चोरी हुए मश्रुका को खोजने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है। गुन्नोर पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुयी ट्राली को जप्त कर लिया गया है एवं माननीय न्यायालय के आदेश से चोरी हुई ट्राली को फरियादी के सुपुर्द कर दिया गया है। चोरी हुई ट्राली को 5 माह बाद वापस प्राप्त होने पर फरियादी के द्वारा गुनौर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
महत्वपूर्ण भूमिका – उक्त संपूर्ण कार्यवाही पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस थोटा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी गुन्नोर श्री ग्लैडबिन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में गुन्नोर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुरेश चंद पांडे के द्वारा की गयी।
R9 भारत संवाददाता
राम चतुर्वेदी गुनौर