जिला ब्यूरो महासमुन्द// खगेश साहू
स्लग-पंज-प्यारों की अगुवाई में निकली शोभायात्रा
लोकेशन – पिथौरा
एंकर/छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के पिथौरा नगर में सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 554 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया। रविवार 26 नवंबर को सिख समाज ने पंज-प्यारों की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। आकर्षक शोभायात्रा के मौके पर भव्य आतिशबाजी और अनेक विधाओं पर समुदाय के युवक-युवतियों ने कलाबाजी व करतब का प्रदर्शन करते हुए लोगों का मन मोह लिया। स्थानीय गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन के अलावा विभिन्न आयोजन किया गया तथा आम लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें नगरवासी शामिल हुए। नगर के सभी समाज के लोग गुरुद्वारा साहेब पहुंचकर मत्था टेका व सिख समुदाय के लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई दी