प्रखण्ड अंतर्गत एनएच 31 से लेकर जोंगी स्टेडियम तक पथ निर्माण का शिल्यानास मुख्य अतिथि बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमा शंकर अकेला, प्रमुख मंजू देवी, मुखिया सुमा देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शिल्यानास किया

विधायक ने किया रोड का शिल्यानास

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll

चंदवारा : प्रखण्ड अंतर्गत एनएच 31 से लेकर जोंगी स्टेडियम तक पथ निर्माण का शिल्यानास मुख्य अतिथि बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमा शंकर अकेला, प्रमुख मंजू देवी, मुखिया सुमा देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शिल्यानास किया

l इस अवसर पर ग्राम जोंगी में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा की हमारी सरकार हर गांव को बिजली पानी और सड़क के लिए तप्तर है l एनएच 31 से लेकर जोंगी तक काली कारण रोड बनने से कई गांव लाभान्वित होंगे इससे गांव के लोगो को आने जाने में सुविधा होगी l उन्होंने संवेदक से कहा की रोड बनने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l वही विभागीय जेई रूपमणि निराला ने बताया कि संवेदक एमएम प्रसाद के द्वारा ढाई करोड़ रूपये की लागत से पथ का निर्माण किया जाना है l
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल,भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा, सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव, युथ कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल दास, पूर्व मुखिया बीरेंद्र पासवान, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विजय मोदी, मोती दास, मुंशी यादव, जागेश्वर यादव, प्रमोद वर्मा, बबलू यादव, दिलीप राणा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!