ब्रेकिंग न्यूज़ झिरन्या ग्राम राजपुरा में पुरानी रंजिश की वजह से पत्थर से सिर कुचलकर हत्या मृतक- बेचान पिता डोंगर सिंह भिलाला उम्र 30 साल निवासी राजपुरा
आरोपी- टकलिया पिता भुवान भिलाला उम्र 30 साल निवासी राजपुरा
दोनों के बीच में पुरानी रंजिश थी आज दोनों के द्वारा साथ में शराब पीने की सूचना है शराब पीने के बाद घर आते समय रास्ते में आरोपी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी संवादाता राहुल राठौर