जिला ब्यूरो महासमुन्द// खगेश साहू
लोकेशन /पिथौरा
छत्तीसगढ़ -महासमुंद जिले के पिथौरा नगर में चोरों के द्वारा इन दिनों लगातार मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात पुरानी बस्ती में स्थित शीतला मंदिर पिथौरा में अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर परिसर माता की मुकुट, दान पेटी और कई सामान चोर ले उड़े हैं।
मौके पर पहुंची पिथौरा पुलिस की टीम। घटनाक्रम की चोर की पतासाजी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है अभी हाल में ही पुलिस थाना के समीप मंदिर को निशाना बनाया और दानपेटी से हजारों रुपए उड़ा ले गए थे जिसका सुराग अभी तक नहीं मिल पाई है