स्थापित लोकतंत्र को उलट देने की चल रही है कोशिश, व्यवसाइयों को संगठित हो कर लड़नी होगी लड़ाई! – राजा राम सिंह

देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट, केंद्र के बड़े पूंजीपति परस्त नीतियों के खिलाफ समाज मे शांति ,भाईचारा और एकता के लिए सभी व्यवसायी संगठित हों! – दीपंकर भट्टाचार्य

स्थापित लोकतंत्र को उलट देने की चल रही है कोशिश, व्यवसाइयों को संगठित हो कर लड़नी होगी लड़ाई! – राजा राम सिंह

जीएसटी ला कर संघीय ढाँचा समाप्त कर रही है केंद्र की मोदी सरकार!- बैजनाथ प्रसाद

व्यवसायी संघ भोजपुर का दूसरा जिला सम्मेलन सम्पन्न, सुदामा प्रसाद और सुरेंद्र प्रसाद सिंह जिला सचिव, जिला अध्यक्ष चुने गए, 45 सदस्यीय जिला कमिटी का हुआ गठन!

आरा 3 दिसम्बर 23

आज विष्णु गोयनका नगर, हरिजी साह-विनोद कुमार-अनुप नैय्यर सभागार , मनोहर यादव मंच स्थानीय नागरीप्रचारिणी सभागार में व्यवसायी संघ भोजपुर का दूसरा जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन व्यवसाय और व्यवसायियों के समग्र विकास के लिए व्यवसायिक आयोग का गठन के लिए आंदोलन खड़ा पर केंद्रित था। सम्मेलन की शुरुआत सम्मेलन के उदघाटनकर्ता दीपंकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव , भाकपा – माले, मुख्य अतिथि राजाराम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय किसान महासभा, राजू यादव, केंदीय कमिटी सदस्य माले, मनोज मंज़िल विधायक अगिआंव, बैजनाथ प्रसाद , देविस्थान के वरिष्ट व्यवसायी सहित कई अतिथियों को सम्मानित करने के साथ दिप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पहले अपने उदघाटनकर्ता माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को धरहरा, अबरपुल, गोपाली चौक, टाउन थाना में स्वगत किया गया।
सम्मलेन का उद्घाटन कर्ता माले महासचिव ने कहा कि भोजपुर अभी तक किसान आंदोलन के लिए जाना जाता था लेकिन आज आपका सम्मेलन देख कर खुशी की बात है कि भोजपुर के व्यवसायी संघठित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज जब आप यह सम्मेलन कर रहें हैं देश अभूतपूर्व आर्थिक संकट से गुजर रहा है। केंद्र सरकार के बड़े पूंजी पतियों परस्त नीतियों के कारण बड़े कम्पनियों को टैक्स में छूट है। लेकिन आम जनता, गरीबों को आटा से लेकर खाने – पीने के समान पर टैक्स देना होता है। आर्थिक संकट से किसान – मजदूरों संकट में हैं तो जाहिर सी बात है कि व्यवसायी भी संकट में रहेंगे। तो एक तरफ आम जनता संकट में है तो दूसरे तरफ केंद्र के सरकार ने जीएसटी, नोटबन्दी,लाकर छोटे व्यवसायी का कमर तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि अभूतपूर्व आर्थिक संकट, केंद्र के बड़े पूंजीपति परस्त नीतियों के खिलाफ समाज मे शांति ,भाईचारा और एकता के लिए सभी व्यवसायी संगठित हो कर संघर्ष करें ।

उन्होंने कहा कि बिहार में सर्वे का आंकड़ा बता रहा है कि दो आबादी 10 हजार से कम में जीवन जी रहें हैं। लेकिन उनको कर में कोई छूट नही है। इस सरकार को चाहिए कि बिहार से गरीबी दूर करने के लिए स्थाई आय बढ़ाने के लिए पहल करने चाहिए।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजाराम सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय किसान महासभा, ने कहा कि अगर किसान और किसानी खुशाल रहेंगे तो व्यवसायी भी खुशहाल रहेंगे। इस लिए संघ को छोटे – छोटे सवालों पर किसान – मजदूरों के साथ संघर्ष करने की।देश मे स्थापित लोकतंत्र को उलट देने की चल रही है कोशिश, व्यवसाइयों को संगठित हो कर लड़नी होगी लड़ाई!।
बैजनाथ प्रसाद , देविस्थान के वरिष्ट व्यवसायी ने कहा कि जीएसटी ला कर संघीय ढाँचा समाप्त कर रही है केंद्र की मोदी सरकार। इस देश मे एक देश एक नियम कभी सफल नही होगा।
सांगठनिक सत्र में सुदामा प्रसाद और सुरेंद्र प्रसाद सिंह जिला सचिव, जिला अध्यक्ष चुने गए, 45 सदस्यीय जिला कमिटी का हुआ गठन।सम्मानित जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद साह, उपसचिव श्री उमा शंकर सिंह यादव इसके अलावावें 9 सदस्यीय जिला उपाध्यक्ष और 9 सदस्यीय सह सचिव के एक कोषाध्यक्ष तथा एक कार्यालय सचिव अहित जिला कमिटी 45 सदस्यीय।

सम्मेलन देखरेख पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल – सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उमा शंकर सिंह, मोहम्मद सहाबुदिन खान, श्रीनिवास यादव, रामेश्वर प्रसाद साह, ने किया, संचालन सुदामा प्रसाद ने किया।

• व्यवसाय और व्यवसायियों के समग्र विकास के लिए व्यवसायिक आयोग का गठन के लिए आंदोलन खड़ा करना।
• छोटे-मझोले व्यवसायियों व खाद्य पदार्थों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने के लिए आंदोलन खड़ा करना।

• जीएसटी जमा करने की प्रकिया को सरल बनाने के लिए आंदोलन खड़ा करना।

• फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडरजोन और ब्याजमुक्त कर्ज की व्यवस्था तथा उजाडने से पहले बैकल्पिक व्यवस्था के लिए आंदोलन खड़ा करना।

• दुकानदारों की हत्या लुट और बजारो में रंगदारी व चोरी पर रोक लगाने तथा शहर बाजारों में पेयजल, शौचालय, रौशनी, सीसीटीवी कैमरा व जल निकासी का इंतजाम करने के हेतु सड़क के दोनो तरफ नाला का निर्माण के लिए आंदोलन खड़ा करने के आह्वान के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ।
राजू यादव, विनोद चंद्रवंशी , मो. एनामुद्दीनसुरेंद्र प्रसाद सिंह, उमा शंकर सिंह, मनोरंजन कुमार रॉय,संजय महासेठ, कलावती देवी, रामेश्वर प्रसाद साह, मो. सहाबुद्दीन, श्रीनिवास यादव,राज किशोर प्रसाद, राजनाथ राम ने सम्बोधित किया।

कृष्णन रंजन गुप्ता
कार्यलय सचिव
व्यवसायी संघ भोजपुर
8084064718

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!