Place – उतरौला
Report – वाजिद हुसैन
Slug –
मजलिसे चेहल्लुम का हुआ आयोजन
Anchor –
रविवार को उतरौला के ग्राम अमया देवरिया में मरहूम अनवारूल हसन रिज़वी के चेहल्लुम की मजलिस का आयोजन मरहूम मेहर अली कर्बलाई के अज़ाखाने में किया गया।
मजलिस को मुम्बई से आए हुए मौलाना शाहिद हसन रिज़वी ने ख़िताब किया।
निज़ामत ज़ाहिद कानपुरी ने किया।
मजलिस के पूर्व मौलाना जा़यर अब्बास, शुजा उतरौलवी , मोनिस हुसैन रिज़वी, नूर ईलाही, मोहम्मद ज़ैद, कासिम गोंडवी आदि ने अपने बेहतरीन कलाम पेश किये।
मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलना ने कहा कि अल्लाह ने सलाम को लोगों का गुरुर तोड़ने के लिए रखा है। सवारी पर बैठने वाले पैदल वालों को सलाम करें। बड़े महलों में रहने वाले झोपड़ियों में ज़िंदगी गुजा़रने वालों को सलाम करें ताकि उन्हें अपनी सवारी और ऊंची इमारतों का घमंड नहीं होगा और वो हर एक को अपना भाई समझेंगे इतिहास में दो भाईयों की मिसाल नहीं मिलती। एक मुहम्मद साहब के भाई हज़रत अली और दूसरे इमाम हुसैन के भाई हज़रत अब्बास जिन्होंने अपने भाई के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। अंत में उन्होंने मौला अब्बास की शहादात का जिक्र किया तो लोगों की आंखें नम हो गईं।
R9 भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट।