भीमपुर विकासखंड और दामजीपुरा में कार्यकर्त्ता डीजे में झूमे लाड़ली बहना का लिया आशीर्वाद

भीमपुर विकासखंड और दामजीपुरा में कार्यकर्त्ता डीजे में झूमे लाड़ली बहना का लिया आशीर्वाद

वियायक महेंद्र सिंह चौहान कहा लाडली बहना का चला जादू

रिपोर्ट मो इदरिश –
महेंद्र सिंह चौहान ने निकाला विजय जुलूस हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए कही डीजे से तो कहीं ढोल नगाड़े से और कहीं फूल माला पहनाकर कही तिलक लगाकर किया स्वागत, जगह आरती उतारी लाडली बहनाओ न
भीमपुर/दामजीपुरा –: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से बैतूल जिले की भैसदेही विधानसभा सीट से विजय हुए महेंद्रसिंह चौहान ने विजय जुलूस निकाला विजय जुलूस सर्वप्रथम महेंद्र सिंह चौहान बैतूल जिले का प्रसिद्ध बजरंग मंदिर केरपानी से पूजा अर्चना कर अपने विजय जुलूस की शुरुआत की एवं अपने गांव कुंड बकाजन उसके बाद भीमपुर और फिर दामजीपुरा में ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला जिसमें महेंद्र सिंह चौहान के चाहने वाले एवं भारतीय जनता पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए साथ ही जगह-जगह पर डीजे से ढोल नगाड़े से जुलूस का स्वागत किया गया एवं लाडली बहनों ने जगह-जगह पर महेंद्र सिंह चौहान की आरती उतारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!