देवरिया
जाम मे फसी रही एंबुलेंस ,अंदर तड़फड़ा रहा मरीज,लेकिन नही हटा रहा रास्ते से वाहन
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग पर बीचों बीच सड़क पर मॉल वाहन लगाकर लगा दिया जाम जिससे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के तरफ से आ रही एंबुलेंस फस गई जिसमे रेफर हुआ मरीज तड़फड़ाता रहा लेकिन लगातार सायरन बजाने के बावजूद भी नहीं हटा मॉल वाहन की गाड़ी , बैरहाल किसी तरह स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे करके एंबुलेंस को पास कराया पीछे खड़ी स्कूल बस को भी नही दी जगह , बैरहाल इस तरह की लापरवाही से लगातार घटनाए होती आ रही है।