“राठौर युवा संघर्ष मंच भारत”का आव्हान

प्रेस नोट

“राठौर युवा संघर्ष मंच भारत”का आव्हान

धौलपुर । क्षिप्रा तट पर जन सहयोग की प्रतीक्षा में “उज्जैन में स्थित हे यह धरोहर हमारे वीर योध्दा वीर दुर्गादास राठौर..छत्री”…(स्मारक)..
मारवाड़, मेवाड़, जयपुर को ही नहीं बल्कि सुदूर दक्षिण की मराठा शक्ति को राष्ट्र के साझा शत्रु के सामने संयुक्त रूप से खड़ा कर भारत के एक राष्ट्र होने के भाव को पुष्ट किया।
जिनका जीवन भारत राष्ट्र की राष्ट्रीयता (भारतीयता) का जीवंत प्रतीक था। उनमें भगवान राम जैसा त्याग और मर्यादाओं के प्रति लगाव था तो भगवान कृष्ण जैसा राजनीतिक चातुर्य था। अपने लक्ष्य के प्रति उनमें ध्रुव और प्रहलाद जैसी एक निष्ठता थी तो हनुमान जी जैसी तेल और सिंदुर में ही प्रसन्न रहने की अकिंचनता थी।प्रताप जैसा तेज था तो शिवाजी जैसा शौर्य था। हमीर जैसी शरणागतवत्सला थी तो पाबूजी और तेजाजी जैसा वचनपालन था, यदि हमें देश के सभी राष्ट्रनायकों के एक साथ किसी एक व्यक्तित्व में दर्शन करने हों तो हमें दुर्गादास जी राठौर को देखना चाहिए!राजस्थान प्रदेश प्रभारी रामौतार राठौर सवाईमाधोपुर, प्रदेशाध्यक्ष श्री रामसेवक राठौर,धौलपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर दाऊदयाल राठौर,महामंत्री कुश राठौर राजाखेड़ा,कोषाध्यक्ष देवीचरण राठौर उप सरंपच बिरोधा,आदि राजस्थान राठौर युवा संघर्ष मंच के समस्त पदाधिकारियों ने राठौर समाज बंधुओं से
राठौर समाज के महा नायक वीर दुर्गा राठौर की उज्जैन में क्षिप्रा तट पर निर्मित छत्री के जिर्ण जिर्ण हालत को सुधारने के लिए सभी को सहयोग करना चाहि,राठौर युवा संघर्ष मंच भारत का उदेश्य आगामी वर्ष 22/11/2024 तक वीर दुर्गादास जी राठौर की पुण्यतिथि तक उज्जैन में छत्री परिसर को आप सभी के जन सहयोग से भव्यता प्रदान करने के साथ साथ अपने
योध्दा और राठौर समाज आराध्य के स्मारक को देश भर में उचित सम्मान दिलाना है।
आओ अपने आराध्य की आगामी पुण्यतिथि पर उज्जैन में क्षिप्रा तट पर छत्री के दर्शनों से अपने गौरवशाली इतिहास को सहेजने का संकल्प लें,आप सभी के जन सहयोग से राठौर समाज के आराध्य को सम्मानित करें,चलो जन सहयोग के लिए आगे बढते चलें,अपने योध्दा के स्मारक को जन सहयोग से भव्यता प्रदान करें। एवं इसका हम सभी संकल्प करें।
वीर दुर्गादास जी राठौर के सम्मान में राठौर समाज का “राठौर युवा संघर्ष मंच भारत”आव्हान करताहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!