बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट
आज बालूमाथ प्रखंड मे हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत मारंगलोईया और भगिया पंचायत में कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया
। बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सोमा उरांव जी जिला के पदाधिकारी ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा पंचायत समिति सदस्य राजकुमारी मारंगलोईया मुखिया सोनामानी कुमारी एवम भगिया मुखिया रोहानी देवी, सभी विभाग कर्मी सखी मंडल और ग्रामीण जनता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन JSLP के सीसी विवेक कुमार जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में केंद्र सरकार के सभी योजना की जानकारी दी गई और उज्वला योजना के माध्यम से जनता गैस एवम प्रिंस भारत गैस के द्वारा गैस चूल्हा का वितरण मंच पे अथितियो के द्वारा लाभुक को दिया गया। दोनो पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बच्चो को अन्नप्राशन भी किया गया।