चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार l
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा : प्रखण्ड अंतर्गत थाम पंचायत के बाराडीह में बीते रात चोरों द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है l मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में विकास पंडित पिता महेंद्र पंडित के घर के बाहर से सोनलिका ट्रैक्टर jh12,k 5073 को अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर को ठेलकर ले जा रहे थे इसी बीच विकास पंडित का नींद टूट गया l अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की सूचना विकास पंडित ने चंदवारा थाना को टेलीफोन के माध्यम से दिया थाना प्रभारी के सूझ बूझ से अविलंब कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही भोंडो चौक पर चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश कुमार पिता अमृत साव उम्र उन्नीस वर्ष ग्राम रोहनियाटांड के रूप में की गई l वही अपराधी ने स्वयं आरोप को स्वीकार कर चार अन्य आरोपी को घटना क्रम में शामिल होने की बात को स्वीकार किया l आरोपी के पास से चोरी हुआ ट्रैक्टर, एक मोटर साइकिल दो रैंच एवं दो ताला खोलने की चाभी को पुलिस ने बरामद किया l विकास पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर चंदवारा थाना कांड संख्या 115/23 दिनांक 07/12/ 2023 धारा 379/411 भादवी दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है l छापेमारी दल में थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई चंद्रदेव सिंह, धर्मेंद्र गहराई, गस्ती दल के जवान सहित तिलैया पैंथर के जवान शामिल थे l