दशनाम गोस्वामी समाज ने बाड़ी के कंचनपुर गांमरी गांव में रोड एक्सीडेंट दुर्घटना में मृतक

दशनाम गोस्वामी समाज ने बाड़ी के कंचनपुर गांमरी गांव में रोड एक्सीडेंट दुर्घटना में मृतक स्व: हरिकेश गिरी की पत्नी को सहयोग राशि प्रदान की जिसमें श्री राजेंद्र गिरी , पूर्व सरपंच श्री रामदयाल गिरी जी भरत गिरी, विष्णु भारती जी वासुदेव वैद्य जी, राम प्रसाद बाबूजी, गिरिराज नेताजी ,जयवीर वन, श्रीराम, गोपाली वैद्य जी,सुरेश गिरि, हरेंद्र गिरि, शिवदत्त गिरि , महेंद्र, डॉ जगदीश, भगवान पुरी, रामविलाश,श्यामवन, हरिमोहन गिरि एवं समाज के अन्य लोगों ने मिलकर सहयोग प्रदान किया तथा मृतक की पत्नी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हरेंद्र गिरी ने बताया कि ऐसी घटना में गरीब परिवार को सर्वसमाज के द्वारा सहयोग करना चाहिए, जिससे दुखद परिवार को सहनशक्ति एवं सहयोग मिल सके तथा हम सभी को एक दुसरे के सुख दुःख में शामिल होना चाहिए सहयोग राशि 221000 दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!