बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय
सरना चारदीवारी निर्माण संवेदक के द्वारा भरष्टाचार के भेट चढ़ा
लातेहार/ बालूमाथ। समेकित जनजाति विकास अभिकरण के द्वारा करवाई पंचायत के बहेराटोली में सरना देव स्थल में चारदीवारी निर्माण में घोर अनियमितता एवं राशि का बंदरबाट किया गया है ।बताया यह जा रहा है कि जिस जगह पर चबूतरा का निर्माण किया गया है उस जगह पर पहले से चबूतरा का निर्माण किया जा चुका है,उसी चबूतरा को लीपापोती कर राशि का निकासी कर लिया गया है।इतना ही नहीं चार दिवारी का निर्माण 700 फिट करना था उसमें लगभग 400 फिट ही बाउंड्री का निर्माण कर राशि की निकासी कर ली गई है । उक्त योजना में अध्यक्ष प्रदीप लोहरा सचिव राजेन्द्र सिंह को बनाकर पैसे की निकासी किया गया है । यह योजना स्थल पर योजना बोर्ड में प्राक्कलित राशि भी नही दर्शाया गया है घेराबंदी के अंदर पीसीसी की ढलाई की गई है उसमें भी दरार पड़ गया है इस योजना को संवेदक के द्वारा सरना स्थल को भरष्टाचार के भेट चढ़ा दिया गया है । चुकी यह जांच का विषय है ।