राजाखेड़ा,धौलपुर
मानव सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म
राजाखेड़ा के गांव खुडिला पुरा में भामाशाह ने विद्यालय में छात्र छात्रों को ऊनी मोजे वितरित किए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुडिला का पुरा में पढ़ने वाले बच्चों को भामाशाह राजस्थान पुलिस के राजाखेड़ा टाउन चौकी पर कार्यरत यतेंद्र चौधरी और उनकी धर्म पत्नी अध्यापिका सरोज चौधरी ने आज विद्यालय में छात्र छात्रों को ठंड के मौसम में ऊनी मोज़े वितरित किए इस मौके पर दोनों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों ने स्वागत किया इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र शर्मा ने कहा की खोजने का प्रयास करें, तभी तो रास्ते मिलते हैं।
मंजिलों की तो फितरत ही ये होती है कि खुद चलकर कभी नहीं आतीं !! यतेंद्र और उनकी धर्मपत्नी सरोज चौधरी ने सेवा को कर्म माना है जब भी कोई मौका मिलता है तो विद्यालय में भामाशाह बनकर जरूर योगदान करते है भामाशाह समाज के सुरक्षा कवच होते हैं यही हमारी संस्कृति है जो दूसरे के दुख में शामिल होकर उसको दूर कर सके इस मौके पर राजेश कुमार मीना,महेंद्र सिंह मेघवाल,पंकज झा,विनोद कुमार कोली, वेदप्रकाश,सांबर मल नाई आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।