बालूमाथ- प्रफुल्ल पांडेय
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुको के बीच कंबल ,सहित कई प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण।
बालूमाथ ।झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रखंड, पंचायत समेत गांव के लोगो को विभिन्न समस्याओं का हल को लेकर शुक्रवार को मुरपा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव एवं संचालन मुखिया अजय टाना भगत किया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,बीडीओ ,सीओ व मुखिया ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर व फिताकाटकर किया ।शिविर मे स्वास्थ्य,पेंशन,आबूआ आवास,मनरेगा,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,कृषि,जेएसएलपीएस समेत सभी विभाग को स्टॉल लगाया गया।जिसमे उपस्थित लोगो ने अपनी- अपनी समस्याओ को लेकर विभिन्न विभागों में दर्जनो आवेदन दिये। मौके पर डीएसओ,बीडीओ व मुखिया ने लोगो की समस्याओ का अवलोकन कर कई समस्याओ का हल करते हुए जॉब कार्ड,पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र,आवास पूर्ण प्रमाण-पत्र, दवाई,बीज,पौधे समेत लोगो को कई तरह के लाभ दिया।शिविर में झारखंड सरकार के महात्वाकांक्षी योजना अबूआ आवास को लेकर नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से योजना का लाभ आम जनों तक पहुंचाया जा रहा है। जिसका लाभ सीधे तरह से लाभुको को मिल रहा है। वही लोगो को समस्या का ऑन स्पोर्ट निष्पादन किया जा रहा है, वही अबूआ आवास को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। तथा जरूरमंद लाभुको को अबूआ आवास का रजिस्टेशन भी किया जा रहा है। शिविर में वृद्ध जरूरमंदो को कबंल वितरण किया गया।बता दे कि मुरपा पंचायत मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुरपा मुखिया ,ग्राम प्रधान युगल किशोर यादव ,विशनाथ यादव, त्रिवेणी सिंह यादव,रोहण यादव, मोहम्मद जमाल,मोहम्मद अख्तर, नवल किशोर यादव का सराहनीय भूमिका रहा।शिविर में सफल व्यवस्था, खाना- पीना का समूचित व्यवस्था किया गया ।
इस शिविर में मनीष पांडेय, ,बीपीओ , नरेगा आपरेटर चिकु, सोनु , जेई दिनेश कुमार सिंह , पंचायत सेवक,रोजगार सेवक समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।