जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय आरा भोजपुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय आरा भोजपुर

 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान पैन इंडिया कैंपेन के तहत बालबंदी के पहचान एवं उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ब्रजेश कुमार मालवीय की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अवर न्यायाधीश सह सचिव, गौतम कुमार ने बताया कि नालसा के तहत चलाए गए देशव्यापी अभियान रिस्टोरिंग द यूथ 2024 के आलोक में मंडल कारा आरा में जुवेनाइल जस्टिस कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम में सचिव, गौतम कुमार ने कहा कि जुवेनाइल आरोपी को जेल में रखने का प्रावधान नहीं है जुवेनाइल को बाल सुधार गृह में रखा जाता है। विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालकों के कानूनी प्रक्रिया में हर पहलू पर बालकों के हित को ध्यान में रखा जाता है। जेल में बंद ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लगता है कि अपराध किए जाने के समय उसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी तो वह अपने को जुवेनाइल घोषित करने की मांग करें। आगे सचिव ने बताया कि यह अभियान 25 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगा इस दौरान जुवेनाइल को प्राधिकार की ओर से निशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!