राजाखेड़ा,धौलपुर
महात्मा गांधी को याद कर मनाया शहीद दिवस,लेना होगा क्रूरता से दूर रहने का संकल्प।
राजाखेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार के गांधी चबूतरे पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके शहीद दिवस मनाया गया।राजाखेड़ा एसडीएम सृष्टि जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राजाखेड़ा एसडीएम सृष्टि जैन और राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जादौन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ अर्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया
स्थानीय गायक चोखेलाल के द्वारा रामधुनी ज्योति से ज्योति जगाते चलो ज्ञान की गंगा बहाते चलो….और गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम… अन्य भजनों का गायन किया गया।राजाखेड़ा एसडीएम सृष्टि जैन ने अपने वक्तव्यों में कहा की युद्धों,दंगों और आतंकी हमलों में वे लोग मरे जाते है जो सतत भय और दयनीयता में जीते है।उनके नाम मृतकों की सूची में आते है,पर वे शहीद नहीं कहलाते है जिस दिन दुनिया इनके लिए इस दृष्टि से सोचने लगेगी, शहादतें रुक जायेंगी।शहीद दिवस अपार श्रद्धा के दिवस होते है।यदि वे इंसानी क्रूरता और विस्तारवाद के लालच की याद दिलाएं और शांति के लिए प्रेरित करें,तो दुनिया में नए शहीद स्मारक नहीं बनाने पड़ेंगे।राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जादौन ने कहा की महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दो मिनट का मोन धारण कर नहीं बल्कि उनके सत्य और अहिंसा के मार्ग एवं उनके आदर्शों और संस्कारों पर चलेंगे वहीं उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनिट का मोन धारण कर महात्मा गांधी को नम आंखे कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार आचार्य राजाखेड़ा ने किया।कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता,तहसीलदार टिकेंद्र सिंह,सहायक कृषि अधिकारी रामविलास,जेईएन दयालसिंह, जेईएन प्रशांत यादव,आरपी कालेखान,नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधी नाहरसिंह,सकील खान,राकेश शर्मा,मोहरसिंह,
विजयसिंह,लोकेश धाकड़,संतोष कुमार,बृजमोहन जादौन,
राजकुमार सोनी,रामू राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।