रोजगार मेले में 210 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेले में 210 युवाओं को मिला रोजगार

आज दिनांक 30 जनवरी 2024, को उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जनपद प्रयागराज के एस0एस0 कॉन्वेंट हाईस्कूल समिति, प्रशिक्षण केन्द्र विजय गेस्ट हाउस, विजयनगर हवेलिया झूंसी में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि महापौर श्री गणेश केसरवानी के द्वारा किया गया। इस मेले में 20 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के 375 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 210 युवाओं कों विभिन्न कंपनी में चयन किया गया। इस अवसर पर, जिला समन्वयक श्री एस0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 आलोक श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबन्धक श्री अभिषेक शुक्ला, जिला कौशल प्रबन्धक श्री अरविन्द चौरसिया, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 श्री सुभाष सिंह, सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक के उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!