बाबा राघवदास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल ने किया ,
रोमांचक मुकाबले में सरया की जीत——- भाटपाररानी नगर के बीआरडी क्रिकेट ग्राउंड में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसमें सवरेजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 15 ओवर में 178 रन बनाया।लक्ष्य का पीछा करते हुवे सरया ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बना तीन विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सरया के अजीत बने।मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ब्यूरो प्रभारी कमल पटेल और बीआरडी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भानु प्रताप सिंह जी ने फीता काट कर किया। इस दौरान आयोजक विशाल यादव, आनन्द पीयूष, सुभाष साहनी, रितिक मद्धेशिया, धनंजय, अभय, बंटी,अभिषेक, गुलशन,प्रदीप,तौफीक,नितिन,अंशु, विशाल, कॉमेंटेटर हरिकेश यादव, स्कोरर सद्दाम अंसारी व अंपायर के भूमिका में दिलीप साहनी, रंजित सिंह उपस्थित रहे।