R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू
पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत नावाखास पंचायत सचिवालय के पास लगाने वाला शनिचर बाजार में कोविड 19 का दुकानदार एवं ग्राहक मिलकर उड़ा रहे हैं धजिया देश में बढ़ते करोना के मामले देखते हुए नावाखास बाजार में सरकार द्वारा दिया गया करोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आए दिन करोना का मामला ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने को मिले सकते हैं देखने से पता चलता है कि कोई भी व्यक्ति को करोना जैसा महामारी बीमारी से डर ही नहीं है जिसमें लोग निड़र होकर बिना माक्स के घूमते हुए नजर आ रहे हैं