कोटा खातौली मुकेश गोस्वामी
जनप्रतिनिधियों ने किया ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा जाना किसानों की फसलों का हाल लोकसभा अध्यक्ष को कराया अवगत
कोटा जिले के पीपल्दा तहसील क्षेत्र के ख्यावदा दूधली डोरली विनायका में गत रात हुई तेज ओलावृष्टि से सरसों धनिया मेथी गेहूं लहसुन की फसलों पर ओलावृष्टि होने से किसानों की हजारों बीघा जमीन पर लहलाती फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी एवं आंखों में आसु।
ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि सूरज निकलते ही दौड़ पड़े क्षेत्र के किसानो के खेतो मैं पहुंच कर नवनिर्वाचित इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना व इटावा नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी एवं पंचायत समिति डायरेक्टर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मौके से ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को किसानों की ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने की जानकारी दी और किसानों के हित जल्द से जल्द सर्वे रिपोर्ट तैयार करने एवं उचित मुआवजा को लेकर अवगत कराया।