सारनी के नये थाना प्रभारी बने बैतूल कोतवाली थाना के रत्नाकर हिंगवे
स्लग – सारनी। शनिवार को शुद्धि अभियान के तहत कार्यवाही कर सारनी थाने से तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सारनी क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधि जुआ सट्टे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही की गई। जिसमें पाया गया कि सारनी के दमुआ नाका, वार्ड क्रमांक एक सहित अन्य स्थानों पर बकायदा काउंटर बनाकर सट्टा लिखने का कार्य किया जा रहा था। जिसे देखते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही कि गई। जिसके चलते प्रभारी थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह, एएसआई नवल किशोर सरियाम, आरक्षक भूपेंद्र पटेल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। पूर्व में खदान में चोरी के मामले में थाना प्रभारी आदित्य सेन, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरेयाम, एएसआई को सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद थाने की कमान एसआई फतेह बहादुर सिंह को सौंपी गई थी। लेकिन लगातार थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के चलते फतेह बहादुर के सस्पेंड होते ही देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल से आदेश जारी हुआ। जिसमें बैतूल कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे को सारनी थाने की कमान सौंपी गई। अब क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि नए थाना प्रभारी पदस्थ होते ही वे सबसे पहले क्षेत्र में चरम सीमा पर चल रहे अवैध धंधे को बंद कराने का कार्य करेंगे।
R9 भारत
जिला ब्यूरो चीफ
रहमत अली बैतूल